1: रात भर तारीफ करता रहा तेरी चाँद से🌙 चाँद इतना जला की सुबह तक सूरज🌞 हो गया..
2: दिल चीर के दिखाऊ तो दर्द ढूंढ न पाओगे , वाह वाह दिल चीर के दिखाऊ तो दर्द ढूंढ न पाओगे , क्योंकि दर्द तो मेरे दांत में हैं ..
3: जिस उम्र में हमारे दांत टूटते थे,आजकल के बच्चों के इस उम्र में दिल टूटते है !
4: कुछ लडकिया तो इतनी सुन्दर होती है के मैं मन ही मन में खुद को रिजेक्ट कर लेता हु।
5: लड़कियां किसी को block करके ऐसा फील करती है, मानो जैसे किसी खूनी को उम्रकैद की सजा सुना दी हो
6: बाकियों का पता नहीं,पर व्यापम घोटाले में लिप्त सभी लोग मोदी का 12 रुपये वाला बीमा ज़रूर करवा लें।
7: जब कोई लड़की पहली बार I love u too बोलती है तो, इतनी ख़ुशी होती है की जैसे आज माँ बाप का नाम रौशन कर दिया हो
8: हे भगवान भले मुझे साउथ के हीरो जैसी ताकत मत दे, पर उनकी होरोइन जैसी GF दिला दे
9: काँटा हूँ मैं जिसे चुभ जाता हूँ उसी का हो जाता हूँ , फूल नहीं हूँ जिसे हर भंवरा चूमता फिरे।
10: वक़्त ने सिख दी हमे होशियारी वरना हम भी मासूमियत की हद तक मासूम थे।
11: जब जरुरत के समय काम आने वाला पैसा बदल सकता है ….तो तू क्या चीज है
12: जब चलना नहीं आता था तो लोग गिरने नहीं देते थे , जब से संभाला है खुद को लोग पैर -पैर पर गिराने की कोशिश करते हैं।
13: हम सादगी में झुक क्या गए , तुमने तो हमे गिरा हुआ ही समझ लिया
14: ना मैं गिरा और ना मेरी उम्मीदों की मीनारें गिरी … पर मुझे गिराने में कई लोग बार – बार गिरे
15: शान से जीने का शौंक है , वो तो हम जियेंगे बस तूँ अपने आप को संभाल हम तो यूहीँ चमकते रहेंगे
16: लोग क़दर तभी करते हैं जब उन्हें मुँह लगाना छोड़ दो…
17: परेशान ना हुआ करो लोगों की बातों से कुछ लोग पैदा ही बकवास करने के लिए हुए होते हैं।
18: तेरे बाद किसी को प्यार से ना देखा हमने, हमें इश्क का शौक है आवारगी का नही…!
19: दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको, हम तो दोस्तो के रूठ जाने से डरते है !
20: जो आपकी जिंदगी में कील बनकर बार-बार चुभे… उसे एक बार हथौड़ी बन कर ठोक दो
21: अपनी हैसियत ऐसी की लोग देखके अपनी औकात भूल जाये ….और अपनी शख्सियत ऐसी की लोग देखके खुद को भूल जाये
22: जिसे आज मुजमे हजार एब नजर आते हे ,कभी वही लोग हमारी गलती पे भी ताली बजाते थे !!
23: अगर मेरी माँ और उसकी होने वाली बहू मेरे साथ है, तो इस कमबख्त दुनिया की मेरे सामने क्या औकात है
24: खोए हुए हम खुद हैं, और ढूंढते भगवान को हैं…
25: तेवर तो हम वक्त आने पे दिखायेंगे … शहर तुम खरीदलो उस पर हुकुमत हम चलायेंगे…!!!
26: हजारों चेहरों में उसकी झलक मिली मुझको … पर… दिल भी जिद पे अड़ा था कि अगर वो नहीं ,तो उसके जैसा भी नहीं…
27: हमने तुम्हें उस दिन से और ज़्यादा चाहा है,जबसे मालूम हुआ के तुम हमारे होना नहीं चाहते..
28: मेरी ख़ामोशी को कमजोरी ना समझ ऐ काफिर … गुमनाम समन्दर ही खौफ लाता है
29: तू नया नया है बेटे .. मैने खेल पुराने खेले है.. जिन लोगो के दम पर तू उछलता है.. वो मेरे पुराने चेले है..
30: अगर परछाइयाँ कद से और बातें औकात से बड़ी होने लग जाए तो समझ लीजिए सूरज ढलने ही वाला है..
Comments
Post a Comment